Add To collaction

जिनसे भी हमें शिक्षा मिलता है

जिनसे भी हमें शिक्षा मिलता है
वह गुरु समान ही होता है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
अमीरी और गरीबी का पर्दा गिराकर
दूर दृष्टि रखना होगा हमें।
दुःखो के समंदर में हम डूबे हुए है
कोई नही है आसूं पोछने वाला
जिनसे भी हमें शिक्षा मिलता है
वह गुरु समान ही होता है।
खुशियां मिलती नही है खैरात में
तुम्हें अकेले ही जाना है भवसागर पार
उम्मींद की कोशिश को खोना न कभी
प्रभु जी है हर पल हमारे साथ।
खेल इतनी खेलती है जिंदगी
वक्त को समझें तो ही बेड़ा पार है
जिनसे भी हमें शिक्षा मिलता है
वह गुरु समान ही होता है।
मन के विकारों को मिटाकर सज्जनों
आवेदक निवेदक तुम बन जाओ
समय का सदुपयोग करते हुए
अनुशासन का पाठ तुम सीख जाओ।
मनुष्य अपने जीवन भर विद्यार्थी रहता है
संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति किसी को नही होती है
जिनसे भी हमें शिक्षा मिलता है
वह गुरु समान ही होता है।

नूतन लाल साहू

   27
5 Comments

बेहतरीन

Reply

Gunjan Kamal

28-Dec-2023 03:30 PM

👌👏👍

Reply

नंदिता राय

27-Dec-2023 01:45 PM

Nice one

Reply